छोड़ दो ग़ुलामी यारों छोड़ दो ग़ुलामी Song Lyrics
भीम ने कहा है पढ़ना सीखो
जातिवाद से लड़ना सीखो-3
अरे क्यों करते हो सलामी,
छोड़ दो ग़ुलामी यारों छोड़ दो ग़ुलामी-2
तुम ऐसे बाप के बेटे हो,
जो खुद ही एक अंगारा था
खतरों से लड़ कर भीम ने-2,
हम लोगों को संभारा था
बाप हो जैसा वैसे हो बेटे,
घर में पराए तुम क्यों बैठे-2
अरे क्यों बाप की बदनामी,
अरे छोड़ दो ग़ुलामी यारों छोड़ दो ग़ुलामी-3
तुम ऐसे बाप के बेटे हो,
जो जग में कभी न हारा है-2
शेर का जीना था भीम जी का-2,
लाचार जीना हमारा है,
ऐसे जीने से मर जाओगे
और फिर दुश्मन के दर जाओगे,
अरे बंद करो ये हरामी
छोड़ दो ग़ुलामी यारों छोड़ दो ग़ुलामी-4
पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
#chhoddogulami #gulamisong #Bhimsong #trendingbhimsong #lyricssong
Jai bhim 💙💙💙💙 brother 💐🎉 bahut bahut badhai ho apko mehnat karte raho aap page bahut bada ho jayega
ReplyDeleteBahut bahut dhanyabad apka, jo apne ek achha review diya.
DeleteJai Bhim Dil se
ReplyDeleteJay bheem sir
Delete