बुद्ध तेरी महिमा न्यारी रे (बुद्ध गीत) Song Lyrics

 


बुद्ध तेरी महिमा न्यारी रे

बुद्ध तेरी महिमा न्यारी रे-2, सारे जग को ज्ञान बताया-2
अपना घर परिवार भुलाया और गोपा से मोह हटाया-2

कि राहुल रहेओ बिश्राही रे, सारे जग को ज्ञान बताया
बुद्ध तेरी महिमा न्यारी रे, सारे जग को ज्ञान बताया

बचपन में मर गई माँ तेरी तब मौसी माँ बन कर तेरी
कि तुमको दूध पिलाई रे, सारे जग को ज्ञान बताया
बुद्ध तेरी महिमा न्यारी रे, सारे जग को ज्ञान बताया

गया में तुम ने ज्ञान को पाया, पंचशिष्य को आये सुनाया
कि धम्मचक्र चलाया रे, सारे जग को ज्ञान बताया
बुद्ध तेरी महिमा न्यारी रे, सारे जग को ज्ञान बताया-2

सारे जग में ज्ञान फैलाया -2

#Lyrics Writer: Satendra Gangil


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

छोड़ दो ग़ुलामी यारों छोड़ दो ग़ुलामी Song Lyrics

"दहेज प्रथा" समाज में एक बुरी बीमारी है (सामाजिक गीत) Song Lyrics